इंदौर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश पर दर्ज की “विशाल” जीत…

खेल जगत

खेल-जगत (जनमत) :-  भारत ने शनिवार को पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लदेश को एक पारी और 130 रन से हरा दिया। इसके साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मयंक अग्रवाल के तूफ़ान (243) के दमदार शतक और ने जहाँ इस टेस्ट मैच का फैसला पहले ही तय कर दियाथा वहीँ  मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी (3+4=7 विकेट) की बदौलत यह मैच भारत की मुट्ठी में आ गया.  इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन पर घोषित की। भारत के 493 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

भारत ने यह मुकाबला तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया।खेल के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (243), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के बूते भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाए। रात में ही विराट ने सूचित कर दिया कि अब अगले दिन बांग्लादेश को बल्लेबाजी करनी है।दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। 16 रन के स्कोर पर बांग्लादेश अपने दोनो ओपनर्स गंवा चुका था। इमरुल काएस (6) को उमेश यादव और शादमान इस्लाम (6) को इशांत शर्मा ने बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। 44 रन के स्कोर पर तक पहुंचते-पहुंचते बांग्लादेश मोहम्मद मिथुन (18) और मोमिनुल हक (7) को शमी के हाथों गंवा चुका था। इसके बाद जीत भारत की मुट्ठी में आ गया और इंदौर टेस्ट मैच में भारत विजेता बन गया.

Posted By :- Ankush Pal