व्यापारीयों ने जिम्मेदारों पर लगाया अवैध उगाही का “आरोप”…

Uncategorized

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- यूपी के सिद्धार्थनगर  जिले में कई दिनों से सेल टैक्स विभाग की छापेमारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है वहीं छापेमारी से बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है लोगों को सामान खरीदारी करने के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं तो व्यापारी प्रदर्शन कर जिम्मेदारों पर अवैध पैसा मांगने का भी आरोप लगा रहे हैं।आपको बताते चलें कि बासी कस्बे में करीब 5 दिनों से सेल टैक्स विभाग के अधिकारी जीएसटी पेपर सहित कई कागजों को देखने के लिए दुकानों पर छापेमारी कर रहे हैं जिससे दुकान बंद नजर आ रही हैं। व्यापारी अधिकारियों पर अवैध पैसा मांगने का भी आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे शाम को सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा बांसी नगर पालिका के नरकटहा में चमन एजेंसी के घर पर सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई.

जहां पर एक भी बोर्ड नहीं लगा था हालांकि अगर माना जाए तो या छापेमारी सिर्फ एक दिखा दिखावा था अधिकारी अपनी जेब को भरने के लिए छापेमारी किए थे ऐसा कहना इसलिए गलत नहीं होगा क्योंकि विभागीय अधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे पुलिस फोर्स मीडिया और अन्य लोगों को बाहर बैठा कर बंद कमरे में जांच कर रहे थे जिससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं वहीं अगर सूत्रों की मानें तो चमन एजेंसी की दुकान पर इससे पहले भी कई बार अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई वही मीडिया से बात करते हुए महेंद्र कुमार चौधरी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी सिद्धार्थनगर ने बताया कि फाइल ऐसी होती है जो बंद कमरे में देखी जाती हैं हम लोगों को ऊपर से निर्देशित किया गया है और घर के अंदर लोगों का इसलिए प्रवेश वर्जित था क्योंकि या घर फर्म स्वामी का है ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या फार्म स्वामी के कार्यालय ऑफिस को छोड़कर उनके निजी घर में जिम्मेदार अधिकारी बंद कमरे में जांच करते हैं यह विभाग ही जाने की बंद कमरे में कौन सी जांच होती है।

REPORT- DHARMVEER GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…