अधिकारियों की कार्यवाही से मची “खलबली”

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में  अधिकारीगण  पूरी तरह से एक्शन में  नज़र आ रहें हैं. वहीँ इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रेफिक ने अभियान चलाकर जहाँ वाहनों का चालान काँटा वहीँ दूसरी तरफ अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही भी की. इसकी शुरुवात जिले की प्रसिद्द फल मंडी से की, यहा पर सडक के किनारे बेतरतीब और अवैध तरीके से खड़े वाहनों का चालान काटा गाया , और जो मौके से भाग गया, उन लोगो के वाहन पर चालान का स्टीकर लगा कर उस पर कार्यवाही की गयी , साथ ही सडक के किनारे दुकानदारो को  चेतावनी दी गयी  और उनके दारा किये गए अवैध कब्जे को हटवाया  गया, वही अधिकारीयों के अनुसार ऐसी कार्यवाहियाँ अब हर दिन चलेगी.   

यह भी पढ़े- “टाइगर अभी जिंदा है”- शिवराज सिंह चौहान

वहीँ इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रेफिक  ने भी मंडी का दौरा किया और मंडी में व्याप्त गंदगी और अतिक्रमण को सिटी मजिस्ट्रेट ने दो दिन का समय देकर नोटिस जारी कर दिया है, और इसके बाद कार्यवाही करने की बात कही है | वहीँ लगातर हो रही कार्यवाही और अधिकारियो के सडको पर उतरने से लोगो में हैरानगी ज़रूर देखने की मिली, लेकिन ऐसी कार्यवाहियां लगातार जरूर होती रहनी चाहिएं.