अब जल्द ही होगा छोटे स्टेशनो का सौन्दरीकरण

UP Special News

लखनऊ(जनमत): रेलवे पदाधिकारियों के अनुसार सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के उद्देश्य के रेलवे ट्रैकों के आधुनिकीकरण व पुनर्निर्माण के कारण ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हो रहा है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे वर्ष 2019 में यात्रियों को सुविधाओ में बढोत्तरी करेगा| उदाहरण, एक ओर जहां चारबाग व गोमतीनगर स्टेशन का दुबरा विकास का कार्य दिखाना शुरु हो जायेगा|

इसी के साथ- साथ आलमनगर,ट्रांसपोर्ट नगर,उतरेठिया, बादशाह नगर सहित आसपास के जो भी अन्य छोटे मोटे स्टेशनो का भी नया रूप में दिखेगे| वही ताज़ा कहबर के अनुसार 9 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के बहुप्रतीतिक्षत ऐशबाग-सीतापुर रेल खंड को पुनरारंभ किया जा रहा हैं| इसी के साथ शुरुआती दौर में पांच पैसंजर व एक मेल एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की जा रही हैं| इस रेल खंड का आमान परिवतन पूरा हो गया हैं| वही रेलखंड के सभी स्टेशनो को एक नए रूप में आघुनिक सहूलियत के साथ बनाया गया हैं|

इसी के साथ-साथ इस वर्ष यात्रियो को तेजस एक्सप्रेस का तोहफा भी रेलवे दे सकती हैं लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल काफ़ी पहले से तैयार हो चुका हैं, जबकि इस को चलाने की अभी परमिट नहीं मिला हैं| इसी के साथ जयपुर डबल डेकर को लेकर भी ऊहापोह की स्थिति इस वर्ष समाप्त हो सकती हैं| यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली होते हुए जयपुर तक जाएगी, जिससे यात्रियो को काफ़ी सुबिधा हो जाएगा|

इसी क्रम में चारबाग रेलवे स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर व लिफ्ट की सुबिधाए भी यात्रियो को मिलेगी तो छोटे स्टेशनो पर वाटर वेडिंग मशीन, ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन, सीसीटीवी भी लगवाए जाएगे| रेलवे अधिकारियो के मुताबिक, बनाया जा रहा हैं, वही आलमनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मल्हौर,मानकनगर,बद्शानगर, उतरेठिया जैसे छोटे स्टेशनो का भी कायाकल्प करने की तैयारी हैं|