अयोध्या बन रही दुनिया की सबसे “वैभवशाली” नगरी…

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को योगीराज भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम, भरतकुंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि अयोध्या दुनिया में सबसे वैभवशाली नगरी बन रही है, यह वही अयोध्या है जो 6 वर्ष पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से लोग संकोच करते थे, सीएम योगी ने गुप्तार घाट और सूर्यकुंड विधानसभा का किया पका भरतकुंड का विकास भी सूर्य कुंड की तर्ज पर होगा, भरत की साधना स्थल को लेज़र एंड साउंड से सजाया जाएगा, सुंदरीकरण होगा जो यहां निवास कर रहे हैं उनका पुनर्वास होगा एक बार फिर इसको त्रेता युग की तरफ ले जाने का प्रयास होगा।तीन चार महीने बाद अयोध्या की सड़कें ऐसे लगेगी जैसे दिल्ली की राजपथ की है उसका नाम भी हमने राम पथ रखा है राम के नाम पर राम पत्र हनुमानगढ़ी के पीछे से सुग्रीव किला के पास से भक्ति पथ बन रहा है

सीएम योगी का संबोधन मे कहा कि अयोध्या में 32 हजार करोड़ रुपए की चल रही है परियोजना।। जब भगवान नाम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं पूरी दुनिया आकर्षित होगी।इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसी वर्ष बनकर तैयार हो जाएगा इतना अवसर अयोध्या के देश आने जा रहा है जो अयोध्या नहीं आया होगा वह पछताता होगा जिसने जन्म लिया होगा वह भी कह रहा होगा की कास हमने भी अयोध्या में जन्म लिया होता।विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है पैसे कमी कब होती थी तो सत्ता में बैठे लोग खजाने को लूटते थे तब पैसे की कमी होती थी हमारे लिए कौन है हमारे लिए तो यह जनता जनार्दन ही परिवार है।

अब अयोध्या का नाम लेने में कोई संकोच नहीं करता है अयोध्या के वैभव के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे।ऐसी ही प्रधानमंत्री देरी मोदी को आशीर्वाद मिलता रहा तो अगले 5,6 वर्षों में भारत की विश्व की।तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।इस बार की दीपोत्सव में 21 लाख दीप जलेगा,अयोध्या के हर घर-घर में दीप जलेगा,, गुप्तार घाट सूर्यकुंड भरतकुंड सभी कुंड पर भी जलेगा इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए,, सभी लोग जुड़े योग महोत्सव में राम की पैड़ी सूर्यकुंड भरतकुंड से जुड़े योग महोत्सव में दुनिया में कोई संकट आता है सब लोग भारत का पेपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर देखते हैं। यह नया भारत है 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बने इसी के साथ सभी को शुभकामनाएं देता हूं जो परियोजनाएं दी गई है उसके लिए सबको बधाई देता हूं अगली बार जब आऊंगा तो भरतपुर जगमगाता दिखाई देगा।

REPORT- AZAM KHAN.. 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…