अयोध्या में वह सब कुछ होगा जो लोगों ने सोचा भी नहीं होगा – बृजेश पाठक

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पंहुचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नें सर्किट हाउस मे स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास की सिटी डेवलप कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में व सीएम योगी के नेतृत्व में अयोध्या में वह सब कुछ होगा जो लोगों ने सोचा भी नहीं होगा, अयोध्या बहुत तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है, अयोध्या वासियों को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।बता दे कि दो दिवसीय दौरे पर बृजेश पाठक ने कई सीएचसी व अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया था,सूखे हुए अमृत सरोवर को लेकर नाराजगी दिखाई थी।


अयोध्या पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार जारी रखा है. अमेरिका में दी गई राहुल की स्पीच को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. बता दें कि अमेरिका में राहुल गांधी ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी की नीति पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नरेंद्र मोदी पर किए गए हमले को राष्ट्रवाद से जोड़ रही है. विदेशी धरती से राहुल गांधी के दिए बयान की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निंदा की। वही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को बीमार बताए जाने के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया।उन्होंने कहा अखिलेश यादव का जनाधार समाप्त हो चुका है।उनकी गाड़ी पटरी से उतर चुकी है।तो वही अयोध्या के सनबीम स्कूल में 10 वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत पर भी उन्होंने टिप्पणी की. सीसीटीवी फुटेज पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है।सरकार गंभीरता से मुद्दे को ले रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।अयोध्या में छात्रा की मौत का मामला गर्माया हुआ है. इंसाफ की मांग के लिए लोगों ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण छत से नीचे गिरना बताया गया है. छत से नीचे गिरने के कारण छात्रा को चोट आई थी. छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं।बता दे कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के जन्म उत्सव में सम्मिलित हुए औऱ संतो महंतों से आशीर्वाद लिया फिर उसके बाद दर्शन पूजन भी किया।

Reported By- Azam Khan

Posted By – Ambuj Mishra