अरे! ये डाक्टर साहब तो फर्जी निकले…

UP Special News

कुशीनगर(जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले  के फाजिलनगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल और  अल्ट्रासाउंड  सेंटर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा छापा मारा गया। जिसमे अवैध रूप से संचालित होते मिले एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ ही  दो अवैध अस्पतालो  को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया। वहीँ बिना डिग्री के ऑपरेशन कर रहे  फर्जी डॉक्टर को रंगे हाथो पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया । इस कार्यवाही सें कस्बे में अबैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर और  हॉस्पिटल संचालको में हड़कम्प मचा गया है.

यह भी पढ़े-अब जिला जेल में अपराधी का नया कारनामा…

वहीँ इस कार्यवाही की खबर कस्बे में फैलते ही अन्य अल्ट्रासाउंड करने वाले संचालक अपना सेंटर बंद कर फरार हो गए। कुछ दिन पूर्व जांच के बाद सील किए गए एक अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर  की सील तोड़वाकर उसमें रखी मशीन को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।  वहीँ एक फर्जी डॉक्टर के द्वारा महिला का ऑपरेशन किया जा रहा था, जिसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही अस्पताल को सील भी  कर दिया गया है । वहीँ इसी के साथ ही कई अवैध और बिना  रजिस्ट्रेशन  के  चल रहे अस्पतालो को भ सील कर दिया गया.वहीँ इस कार्यवाही पर  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि  इस मामले में  सूचना और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है , और आगे भी  ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी…