इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने नामांकन किया दाखिल

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :- इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आज अपना नामांकन दाखिल करने ई रिक्शा से कचहरी परिसर पहुँचे।जहाँ उन्होंने अपना नामांकन दो सेटो में दाखिल किया।इस दौरान उनके के साथ गठबंधन के नेता कांग्रेस व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और कचहरी परिसर में पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, रुश्दी मियां, चौधरी शहरयार, फिरोज खान गब्बर, जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव, अनूप सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे।वही नामांकन करने के बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी है। सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी का सफाया करेंगे। आज अगर चुनाव में कोई चर्चा है तो संविधान बचाने की चर्चा है, लोकतंत्र बचाने की चर्चा है, आरक्षण बचाने की चर्चा है।भगवान राम लला के दर्शन करने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम तो सौभाग्यशाली हैं कि हम तो अयोध्या में ही पैदा हुए, हमारे रोम रोम में राम बसे हैं, हमारे पूर्वजों के नाम में भी राम लगा हुआ है.. इस दौरान सहयोगी दल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि इस देश में एक नापाक हुकूमत जो चल रही है जिसकी वजह से महंगाई आसमान छू रही है जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में लोकतंत्र को खतरा है चुनाव होगा कि नहीं, ऐसी तानाशाही से भरी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हिंदुस्तान के तमाम दलों ने एक गठबंधन बनाए है इंडिया गठबंधन के नाम से, उस गठबंधन के तहत फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से जिस प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है जो 9 बार के विधायक हैं, संसदीय जीवन का जितना उनका अनुभव है,एक गरीब परिवार से निकलकर राजनीति शुरू की है जो गरीबों के दुख दर्द से वाकिफ हैं, लोकसभा की जनता अवधेश प्रसाद को जिताएगी।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY