इलेक्ट्रिक लाइन में फाल्ट के चलते ठहर गयी “रेलवे”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- सोनभद्र के पूर्व मध्य रेलवे के तहत आने वाले चोपन जंक्शन पर इलेक्ट्रिक लाइन में फाल्ट आने के चलते ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई। इलेक्ट्रिक लाइन मे यह फाल्ट 11 बजे के आसपास आई और यह फाल्ट लगभग दो घंटे तक रहा। सोंनभद्र रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अब सभी ट्रेन इलेक्ट्रिक लाइन से चल रही है,आज इलेक्ट्रिक लाइन में लो वोल्टेज की समस्या आ गयी ,जिससे सवारी और मालगाड़ियां जहां की तहां रुक गयीं,लगभग दो घण्टे बाद तकनीकी विभाग द्वारा फाल्ट दूर कर दिए जाने के बाद आवागमन शुरू हो गया।

चोपन रेलवे स्टेशन पर चोपन गोमो पैसेंजर समेत शक्तिनगर, सोनभद्र समेत अन्य कई स्टेशनों पर माल गाड़ियां खड़ी हो गई इस दौरान सवारी गाड़ी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा  सोनभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इलेक्ट्रिक लाइन में लो वोल्टेज की समस्या थी जिसे दूर कर लिया गया है और अब आवागमन जल्द शुरू हो जाएगा.

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.