उच्चाधिकारीयों के सरक्षण मे गरीबो के खाद्दान पर डाका डाल रहे कोटेदार

CRIME UP Special News

सीतापुर (जनमत):- प्रदेश सरकार की इतनी शख्त निर्दशों के बाद भी भ्रष्टाचार चरम पर है गरीब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और जिम्मेदार लूट घसूट कर अपनी जेब भरने से बाज नही आ रहें हैं । आपको बताते चलें कि सीतापुर  जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र में जानकारी के अनुसार कुछ इसी प्रकार ग्राम पंचायत मथुरा में है यहां पर गरीब पात्रों का सरकारी खाद्यान्न की लूट जोरों पर चल रही है भ्रष्टाचार का आलम  यह है कि पात्रों का अंगूठा लगवा कर के राशन कार्ड या पर्चियों  पर वितरण दर्ज कर दिया जाता है और उसके बाद मशीन न चलने आदि कारण बता कर  पात्रो को बिना  राशन  दिये लौटा दिया  जाता है|

इतना ही नही कल परसो करके महीना समाप्त हो है खाद्दान मिलता नहीं ऊपर से खाद्दान के चक्कर मे अनगिनत बार कोटेदार के यहाँ परिक्रमा लगाते है  ग्रामीण,  देशराज, जाहिद,   कमलेश ,  सुलेमान, बरसाती लाल  बब्लू,  नूरा,  सहजाद आदि दर्जनों  ग्रामीणों ने बताया की कोटेदार द्वारा  नवंबर माह का  खाद्दान वितरण नहीं किया गया है अंगूठा लगवा लिया  राशनकार्ड व परचिओ पर वितरण दर्ज कर दिया है हम सभी लेबर वर्ग के है मजदूरी हेतु जाना होता है खाद्दान लेने आओ तो खाद्दान भी नहीं मिलता है मजदूरी का ऊपर से नुकसान होता है|

जिसकी शिकायत हम सभी ने 03/12/2019 को  तहसील समाधान दिवस मे किया था ततपश्चात कोटेदार ने 08/12/2019 को वितरण प्रारम्भ किया जिसमे सिर्फ गेहूं का वितरण कर रहे थे जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश है सवाल यह उठता है कि तहसील समाधान दिवस मे दर्जनों ग्रामीणों ने जाकर फरियाद की लेकिन शिकायत के एक सप्ताह के बाद भी कोई जांच या कार्यवहीं नहीं की गई है और कोटेदार बेखौफ़ भ्रस्टाचार को अंजाम दे  रहा है शिकायत के बाद भी जाँच नहीं होने से साफ साफ जाहिर हो रहा है की इसमें उच्चाधिकारीयों का भी हाँथ है कोटेदार को  उच्चाधिकारीयों का सरक्षण प्राप्त है  प्रदीप तिवारी, सप्लाई इस्पेकटर, ने बताया की नवंबर माह के खाद्दान वितरण मे गड़बड़ी की है  ग्रामीणों द्वारा प्रार्थनापत्र मिला है जांच का विषय है समय मिलने पर जाँच की जाएगी अनियमितता होने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी