चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर राजभाषा हिंदी समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ (जनमत ):- उत्तर रेलवे लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आशीष सिंह, स्टेशन निदेशक, लखनऊ की अध्यक्षता में राजभाषा हिंदी समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मण्डल की राजभाषा हिंदी की टीम व स्टेशन के समस्त पर्यवेक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ एस0के0अवस्थी की टीम भी उपस्थित थी।

इस अवसर पर स्टेशन निदेशक महोदय ने अवगत कराया कि राजभाषा हिंदी केवल भारत की ही नही, बल्कि विदेशों में जैसे- मालदीव,भूटान, नेपाल, बंगलादेश , श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मॉरिशस में भी बोली जाने वाली लोकप्रिय भाषा है जोकि हिंदी के वृहद विकास का द्योतक है। उन्होंने हिंदी भाषा को कार्यालय काम-काज में शत प्रतिशत प्रयोग करने की अपेक्षा की |इसके अतिरिक्त उपस्थित दन्त चिकित्सक द्वारा दाँतो के रख रखाव व जंक फूड से दांतों के क्षरण को कैसे रोका जाए, इस विषय में सभी को आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया । उक्त जानकारी रेखा शर्मा “वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे” ने दी |

Posted By- Amitabh Chaubey & Ambuj Mishra