पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज वार्षिकोत्सव समारोह हुआ सम्पन्न

पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज वार्षिकोत्सव समारोह हुआ सम्पन्न

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीष कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज, गोरखपुर में विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्षनी का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यस श्रीमती कनक पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की पत्रिका ’प्रगति’ का विमोचन भी किया गया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपजेता छात्रों को श्रीमती कनक पाण्डेय ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

श्री आदर्ष सिंह एवं कु. पल्लवी वर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्रा घोषित किया गया। सत्र 2018-19 में इंटरमीडिएट में श्री इरफान अली एवं हाईस्कूल में श्री अमन कन्नौजिया को सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने के लिये पुरस्कृत किया गया। खेल-कूद व्यक्तिगत चैम्पियन के वरिष्ठ वर्क में रणवीर चैधरी रहे। विद्यालय के छात्र-छात्रओं को चार हाउस- रेड,ग्रीन, यलो तथा ब्लू हाउस में बांटा गया। खो-खो एवं सांस्कृति में ब्लू हाउस, कबड्डी में यलो हाउस, फुटबाल में ग्रीन हाउस तथा ओवर आल चैम्पियन ब्लू हाउस रहा। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि बालक इंटर कालेज के छात्रों ने अपने अनेक विधाओं का प्रदर्षन किया जो अत्यन्त मनमोहक एवं सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का प्रयास कौवे जैसा, ध्यान बगुले की तरह तथा निद्रा श्वान की तरह हो जो हमेषा सावधान रहता है। विद्यार्थी को अल्पाहारी एवं घर के मोह से मुक्त होना चाहिये।

ऐसे लक्षणों को अपने अन्दर समाहित करने वाला विद्यार्थी सदैव सफलता के सोपान पर आगे बढ़ता रहेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र जीवन वास्तव में आने वाले जीवन की तैयारी का समय होता है। उन्होंने कहा कि इस समय छात्र जितनी निष्ठा एवं मनोयोग से अपना कार्य सम्पादित करेंगे, भविष्य में जीवन उतना ही सुखमय होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के इंटरमीडिएट बोर्ड सत्र 2018-19 का परीक्षाफल 90 प्रतिषत रहा तथा हाईस्कूल का परीक्षाफल 100 प्रतिषत रहा जो कि उत्तम है इसे और अच्छा करने की जरूरत है। मुख्य अतिथि श्री सतीष कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में विज्ञान प्रदर्षनी एवं सांस्कृति कार्यक्रम की प्रषंसा की तथा छात्र-छात्रओं को कड़ी मेनहत और निरन्तर प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकानाएं प्रदान की। विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी एवं उप कार्मिक अधिकारी/अराजपत्रित श्री आर.पी.चन्द  ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रेल अधिकारी, विद्यालय के षिक्षक, छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey