उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के सामने रखे “सुझाव”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए  वाणिज्य बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को जरूरी   सुझाव दिए. जिसमे  लखनऊ में रात्रि बाजार शुरू करने, शहर में मेट्रो रूट बढ़ाने एवं सार्वजनिक परिवहन के वाहनों की संख्या बढ़ाने एवं अनिवार्य रूप से वर्तमान में नये बन रहे भवनो में पार्किंग के अनिवार्य निर्माण बनाए जाने का सुझाव दिया है.

इस दौरान नगर निगम द्वारा जी आई एस सर्वे से व्यापारियो को गलत हाउस टैक्स बिल भेजे जाने का विषय भी बैठक में उठाया पत्रकार पुरम में पेट्रोल पंप के बगल में पार्किंग वाली सड़क पर वेंडिंग जोन को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने एवं खजाना मार्केट आशियाना के पास बने वेडिंग जोन को भी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की भी मांग उठी . 2 नवंबर, बृहस्पतिवार जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में वाणिज्य बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय श्री सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई.बैठक में राजधानी की यातायात व्यवस्था एवं जाम से बचने के उपायों पर चर्चा भी की गई.

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बैठक में राजधानी में रात्रि बाजार शुरू किए जाने ,शहर में मेट्रो रूट की लाइन बढ़ाने, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों की संख्या बढ़ाने तथा वर्तमान में नए बन रहे भवनो में अनिवार्य रूप से पार्किंग निर्माण के सुझाव दिए तथा ई रिक्शा पर भी अंकुश लगाने का विषय बैठक में उठा
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नगर निगम द्वारा व्यापारियों को जी एस आई सर्वे के नाम पर गलत हाउस टैक्स बिल भेजे जाने की भी शिकायत की बैठक में पत्रकारपुरम पार्किंग के सामने वाली सड़क में बनाए गए वेडिंग जोन को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने तथा आशियाना खजाना मार्केट के वेडिंग जोन को भी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का विषय उठा बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम एवं राजधानी के अन्य व्यापारी संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे.

REPORT- SHAILENDRA SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…