औरैया अज्ञात कारणों से 6 घरों में लगी आग

UP Special News

औरैया(जनमत):- औरैया जिले एक गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक के बाद एक साथ 6 मकानो में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने करीब 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है वही गांव में मकानो में लगी आग को देख ग्रमीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड की टीम समय पर न पहुचने की वजह से आग को ग्रामीणों की मद्दत से काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया आग के कारणों का पता नही चल सका लेकिन जब मकानो में आग लगी तब मकान में रहने वाले लोग खेतो पर थे। जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए जहा पुलिस भी मौजूद है और घर मे जला पड़ा सामना के साथ साथ एक बुजुर्ग महिला आँखों मे आंसू लेकर बैठी है क्योंकि जो जीवन मे उसने इकट्ठा किया वह चंद मिनट में राख हो गया।

मामला औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा छब्बा गांव का है जहा अज्ञात कारणों से अचानक से पहले भूसे के कूप में आग लगी तेज हवाओं ने रुख बदला तो आग ने भी अपना विकराल रूप ले लिया जिसके बाद आग का तांडव देखने को मिला एक के बाद एक साथ 6 मकानो को आग ने अपनी चपेट में लेते हुए मकान में रखें समानों को राख कर दिया इस दौरान घर मे बंधे जानवर भी आग की चपेट में आए लेकिन ग्रामीणों की मद्दत से उन्हें जल्द बाहर निकाला गया मकानो में लगी आग को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जहा मौके पर पहुची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन ग्रामीणों ओर पीड़ितों ने आरोप लगया की समय से फायर बिग्रेड की टीम नही पहुची जिसकी वजह से आग फैलती गई वही ग्रामीणों की मद्दत से पानी तलाब मोटर से निकाल कर मकानो में डाला गया इसके बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका वही काफी देर बाद आई फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर ही चुकी थी|

आग की जानकारी लगते ही खुद डिप्टी एसपी महेंद्र पाल पहुचे जहा इस घटना की जानकारी ग्रमीणों से ली। वही ग्रमीणों और पीड़ित मकान मालिकों ने बताया कि हम लोगो को नही पता लग किस वजह से लगी है करीब गांव में 6 मकानो में अज्ञात कारणों से आग लगी है प्रशासन से यही चाहते है कि हमें इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए इसके साथ ही एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठ कर अपनी किस्मत पर रोती हुई नजर आ रही है। बेहराल गांव में शांति है आग पर काबू भी पा लिया गया है आग लगने का स्पष्ट रूप से कारण नही पता लग पाया है।

Reported By:- Arun Bajapyee

Posted By:- Amitabh Chaubey