औरैया में ईंट भट्टा यूनियन का धरना प्रदर्शन

औरैया में ईंट भट्टा यूनियन का धरना प्रदर्शन

UP Special News

औरैया  (जनमत ) :- उत्तर परदेश के जनपद औरैया में  जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर ईट निर्माता समिति के पदाधिकारियों समेत भट्टा मालिकों ने किया धरना प्रदर्शन, फसलों के भूसे को लेकर भट्टा मालिको में जिला प्रशासन के खिलाफ दिखा रोष, जिला प्रशासन की सह पर भूसे का जिले में बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं अवैध कारोबार का लगाया आरोप , जिले में भूसे की जरूरत होने के बाबजूद भूसा जिले के बाहर भेजे जाने पर आपत्ति, बिना GST बिना अग्निशमन के मानक पूरे किए भूसे का बड़े पैमाने पर किया जा रहा अवैध भण्डारण, भूसे के अवैध कारोबार के चलते जिले के कई भट्टा बन्दी की कगार पर पहुचे,मामले पर जिले के डीएम को बताया जिम्मेदार, शिकायत के बाद भी नही हुई थी कार्यवाही | 

यूपी के औरैया जनपद में जिला मुख्यालय ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आज एक निर्माता समिति के तत्वावधान धरना प्रदर्शन किया गया  | धरना प्रदर्शन का मुख्य कारण था ईट भट्टा मालिकों को भूसी का ना मिल पाना क्योंकि वर्तमान समय में भूसा को अवैध रूप से जमकर के बाहर भेजा जाता है | जिसकी वजह से भट्टा मालिकों को भूसा नहीं मिल पाता है |  जिसकी वजह से काम रुका पड़ा है |  अगर यही हालात बने रहे तो जल्दी बट्टे बंद होने कगार पर आ जाएँगे एक एक भट्टे पर लगभग डेढ़ सौ दो सौ परिवार मजदूरी करता जो कि बाहर से आया हुआ है |

अगर भट्टा बंद हो जाएँगे तो इन बेरोजगार हुए लोगों के सामने रोजगार की और पेट को पालने की समस्या सामने आ जाएगी इस समस्या की शिकायत को कई बार जिला प्रशासन के सामने रखा गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है पूर्व समय में कोई लो और लकड़ी के माध्यम से एक को पका लिया जाता था लेकिन वर्तमान समय में कोयला तो बिजली उत्पादन के लिए ही नहीं पर्याप्त ईटा कहाँ से बनेगा अगर यही हालत बनी रही तो आगामी समय में हर आम आदमी घर बनवाने को मजबूर नजर आएगा क्योंकि घर बनाने के लिए उसके पास सीमेंट होगी मोरंग होगी लेकिन ईट नहीं होगी | 

Reported By :-  Arun Bajpayee

Published By :-  Vishal Mishra