कन्नौज सांसद ने सपा पर जमकर साधा “निशाना”

UP Special News

कन्नौज  (जनमत) :- यूपी के कन्नौज सांसद आज औरैया जिले के बिधूना विधानसभा में पहुचे जहा वह बिधूना के डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत की ओर शासन की योजना के तहत छात्र छात्राओं को लैपटॉप ओर मोबाइक वितरण किया इस दौरान सांसद ने अखिलेश यादव पर खूब निशाना साधा ओर मैनपुरी चुनाव की सपा की जीत पर बोले जब घर घर जाएंगे तो सिमपेथि के नाम पर वोट मिले है।2024 पर मोदी जी ही जीतकर आएंगे।

कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक आज जनपद औरैया पहुचे जहा वह अपनी लोकसभा में पड़ने वाली विधानसभा में पहुचकर डिग्री कालेज में पहुच कर छात्रों को लैपटॉप ओर मोबाइल बाटे वही कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से बात की और एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया और सपा की 2024 तैयारी पर बोले उनकी तैयारी से फर्क नहीं पड़ता लोकतंत्र में सब को अधिकार है लेकिन जनता का जनादेश नरेन्द्र मोदी जी होगे जनता मोदी जी के साथ में है।

वही मैनपुरी की जीत पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव की एक बार घूम कर 2018 में आना चाहिए अखिलेश जी में गोरखपुर चुनाव जीता और फूलपर का चुनाव जीत लिया था और उन्हें लगने लगा था की उत्तर प्रदेश में अब उनकी सरकार बनेगी जिसको लेकर बसपा के साथ मिलकर गठबंधन कर लिया था तो उन्हे लगा था उत्तर प्रदेश की सारी सीटें जीत जायेंगे।जब 2019 का चुनाव आया तो मोदी फैक्टर साथ में आया और उत्तर प्रदेश में सुनामी आई और गठबंधन को उड़ा कर ले गई ।उसमे कन्नौज भी था अखिलेश यादव शायद भूल रहे हैं।वही मैनपुरी में हुए उपचुनाव में सपा की जीत पर तीखा जबाब देते हुए कहा जब पूरे घर ने घर घर जाकर सिमपेथी के नाम पर वोट मांगे तो स्वाभाविक है की नेता जी का मुलायम सिंह यादव लोक प्रिय नेता थे ।उनकी विचार धारा पर सभी ने श्रदांजिल के रूप में वोट कर दिया लेकिन श्रद्धांजलि बार बार नहीं दी जाती ।

इसके साथ ही आरक्षण को लेकर कहा कि आरक्षण हिंदुस्तान में उन जरूरतमंदों को लेकर दिया गया है जो योग्यता थी उसके आधार पर आरक्षण दिया है। जो अधिकार हमारे संविधान ने दिया हुआ है उससे कोई भी खिलवाड़ नहीं होगा जिसका जो अधिकार है उसको अधिकार मिलेगा भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है.

REPORT- ASHWANI PATHAK… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…