कांग्रेसियों ने स्टेट बैंक की शाखा का किया घेराव

UP Special News राजनीति

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई के द्वारा मोडानी महाघोटाले के विरोध में कांग्रेसियों ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है| जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर महंगाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया  वही जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हमारे अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर स्टेट बैंक की शाखा का घेराव किया है मोदी और अडानी का जो प्रेम है|

इसमें जो देश की पूंजी डूब रही है उस घोटाले के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है सरकार अपनी गोदी सेठ की पूंजी बढ़ाने के लिए कुछ सार्वजनिक स्थान में जो पैसा जमा है उस पैसे से उनकी संपत्ति बढ़ाने का काम कर रही है| जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार आप देख रहे हो कि जांच हो रही है पर दर परत इस घोटाले को खोला जा रहा है हिंडोन वर्ग की रिपोर्ट हो अभी एक और रिपोर्ट आई है जिसमें एक लाख करोड़ रुपए का कोयला अडानी को बिना पैसे के दिया जीरो खरीद पर तो ऐसे ही स्थिति में जो यह मोडानी घोटाला है इस घोटाले की जांच के लिए जीपीसी बने और एसबीआई एलआईसी जैसे संस्थान श्वेत पत्र जारी करके यह बताएं कितने ग्राहकों का कितना पैसा लगाया जो पूंजी तब लगाई थी उसकी आज की कीमत क्या है|

84 हजार करोड़ रुपए उन्होंने अडानी के माफ किए सरकार यह बताएं कि गरीब मजदूर किसानों का कितना ऋण माफ किया हम अगर बैंक से ऋण लेने जाते हैं तो हमको चक्कर लगवाए जाते हैं और अडानी को बिना गारंटी के डिफाल्टर होने के बावजूद ढाई लाख करोड़ रुपए इन्हीं बैंकों ने दे दिया जिन बैंकों के चक्कर लगाकर आम आदमी सरोज गार के लिए लोन लेने के लिए लोन की फाइल फाड़ कर चला जाता है तो यह बैंकें सरकार के साथ मिलकर हमारी आपकी पूंजी को डुबो रही है इनकी जांच होनी चाहिए न्यायिक भी जांच होनी चाहिए और इसकी जेपीसी से जांच होनी चाहिए|

Reporteed By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey