कार्तिक पूर्णिमा पर  हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई “आस्था की डुबकी”… 

UP Special News

रामपुर (जनमत) :- यूपी के रामपुर जिले के शाहबाद- क्षेत्र के ग्राम ढकुरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने रामगंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी और पुण्य लाभ कमाया श्रद्धालू ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा घाट पर पहुंचने लगे और गंगा मैया में स्नान करके पुण्य लाभ कमाया इस मौके पर प्रशासन भी सचेत रहा प्रशासन की तरफ से घाट पर पुलिस फोर्स का पहरा रहा एवं घाट से सटी हुई प्रतिबंधित जगह पर प्रशासन ने लाल झंडी लगाकर वहां स्नान को रोका ।

इस दौरान विभिन्न संगठनों ने गंगा घाट पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के लिए स्नान आदि के लिए टेंट तंबू का बंदोबस्त किया श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान के बाद वहां लगे मेले में जमकर खरीदारी की और अपने बच्चों को खिलौना इत्यादि दिलाएं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सुनील कुमार एसएचओ शाहाबाद अजय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम राकेश कुमार सिंह ,एसआई सतीश कुमार ,आदेश कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ रामगंगा घाट ढकुरिया पर मौका मुआयना करते रहे।

REPORT- ABHISHEK SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..