किन्नरों ने गिरफ्तारी की मांग कर किया थाने का घेराव

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से है | जहाँ गोरखपुर में किन्‍नर को गोली मारने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को एक बार फिर सड़क पर उतरे किन्‍नरों ने प्रदर्शन और हंगामा किया | किन्‍नरों ने सहजनवां थाने का घेराव कर विरोध जताया |  रविवार की दोपहर तानिया किन्‍नर को नेग लेने के बाद वापस लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया था |  इसके बाद किन्‍नरों ने रविवार की देर रात सड़क जाम कर हंगामा काटा था |  घायल किन्‍नर तानिया को जिला चिकित्‍सालय से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर करने के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है | 

गोरखपुर के सहजनवां थाने के सामने सड़क पर सोमवार को किन्‍नरों ने जमकर हंगामा काटा और विरोध-प्रदर्शन किया |  रविवार को दोपहर 12 बजे सहजनवा थानाक्षेत्र के ग्राम भीमापार निवासी किन्‍नर तानिया (33 वर्ष) ग्राम गांही के पास रिठुआखोर मोड़ पर बधाई लेकर बाहर निकली रही थी |  इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने देसी तमंचा से उसके ऊपर पीछे से फायर कर दिया | किन्‍नर तानिया के पीठ में गोली लगने के बाद उसे जिला चिकित्‍सालय रेफर किया गया | रविवार देर शाम उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया |

इसके बाद तानिया के समर्थक किन्‍नरों ने सहजनवां में देर रात सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया |  इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे |  आरोप हैं कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर दूसरे गुट के किन्‍नरों ने गोली चलवाया है |  इसके बाद बीआरडी मेडिकल कालेज पहुँचे किन्‍नरों ने वहाँ भी हंगामा कर दियाइसके बाद किन्‍नर तानिया को चिकित्‍सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया | तानिया किन्‍नर ने गोली लगने के बाद इलाज के लिए पहुँची , तो उसने बताया कि उसके विरोधी गुट के किन्‍नर ने उसे गोली मरवाई है | उसने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए |

 

उसे यकीन है कि उसे इंसाफ मिलेगा. तानिया किन्‍नर ने बताया कि बंटवारे के विवाद में उसे गोली मरवाई गई है | उसने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि उसे कुछ हो जाएगा, तो आरोपियों को सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए | गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि सहजनवां थानाक्षेत्र के रहने वाले किन्‍नर तानिया को तथाकथित किन्‍नर प्रिया और उसके सहयोगियों के द्वारा गोली मरवाई गई है | उसके पीठ में गोली लगी है |  उसे बीआरडी मेडिकल कालेज में भेजा गया है. इसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है |  इनमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है | अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है | किन्‍नर की हालत स्थित और खतरे से बाहर बताई जा रही है | 

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra