किसान उत्पादक संगठन एफपीओ भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहूँ की खरीद करेंगे : जिलाधिकारी

किसान उत्पादक संगठन एफपीओ भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहूँ की खरीद करेंगे : जिलाधिकारी

UP Special News

उरई  (जनमत ) :- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नवीन गल्ला मंडी उरई में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति उरई से संबद्ध डकोर मटर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया |  जिसका आज फीता काटकर उद्घघाटन किया। उन्होंने कहा कि एफपीओ डकोर से जुड़े समस्त कृषकों के गेहूं खरीद के दौरान सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने सरकार की मंशानुरूप एवं पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है, गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

इस वर्ष सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है जो कि पिछले वर्ष से 110 रुपये अधिक है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मंडी समिति उरई से संबंध एफपीओ डकोर को क्रय केंद्र बनाया गया है, एफपीओ से पंजीकृत किसानों को अपनी फसल विक्रय करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया।

जनपद के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, किसान उत्पादक संगठन एफपीओ भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहूँ की खरीद करेंगे। उन्होंने एफपीओ संचालक को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय केंद्र पर एफपीओ से पंजीकृत किसानों के अतिरिक्त जो भी किसान गेहूं विक्रय हेतु आते हैं ऐसे सभी किसानों को एफपीओ से जुड़ने हेतु प्रेरित करें ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, कृषि अधिकारी गौरव यादव, खाद्य विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय, मंडी सचिव, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी सहित किसान आदि मौजूद रहे।

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra