किसान हों या अन्य कोई लोग, सभी को प्राइवेट बैंक के बजाय सहकारी बैंकों में जमा करना चाहिए पैसा

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):-प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि, सहकारी समितियां और सहकारी बैंकों की सेहत पिछले सरकारों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काफी बेहतर कर दिया है।जो बैंक और समितियां घाटे में चल रही थीं, वह फायदे में आ चुकी हैं। करीब 100 करोड़ का फायदा सरकारी बैंक के खाते में दर्ज है। ऐसे में समितियों से लोगों को जुड़कर कार्य करना चाहिए। किसान हों या अन्य कोई लोग, सभी को प्राइवेट बैंक और महाजनों के पास पैसे जमा करने के बजाय इन सहकारी बैंकों में जमा करना चाहिए। इससे उनके पैसे भी सुरक्षित होंगे और सहकारी समितियां भी मजबूत होंगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए जो पहल की है उसके क्रम में पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को इससे जोड़ते हुए इसके फायदे से अवगत कराया जा रहा है, जिससे देश की मजबूती की कड़ी के साथ समाज को भी एक मजबूत कड़ी से यह कोऑपरेटिव प्रबंधन जोड़ सके। सुरेश खन्ना सोमवार को गोरखपुर में थे और सहकारी समितियों से जुड़े हुए कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव विकास बैंक के अध्यक्ष संतरा यादव भी थे।

Reported By:- Ajit Singh

Posted By:- Amitabh Chaubey