क्या मोदी सरकार …जाएगी ‘तेल की कीमत’ से हार…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  एक और जहाँ डॉलर का दाम सारे रिकॉर्ड ध्वस्रत करता हां रहा है वहीँ दूरी और पेट्रोल और डीजल के भाव ने भी आम आदमी के जीवन को परेशां कर दिया है . रुपए में कमजोरी और कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव में बेतहासा बढ़त देखेने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम जहाँ 79.15 के  करीब पहुच चूका है. वहीँ देश के अलग अलग हिस्सों में भी दाम  में आग लगी हुई है.

वहीँ यूपी की राजधानी लखनऊ में  भी तेल की कीमतों ८० रुपये तक पहुच चुकी है.  आपको बता दे की एक महीने में डॉलर के मुकाबले 2.5 रुपए की कमजोरी आई है … सरकारी तेज कंपनियां ग्राहकों से इंटरनेशल बाजार में चल रहे भाव के हिसाब से दाम वसूलती है। इसके अलावा ये कंपनियां रुपए की दर और टैक्स को जोड़ती हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए 71 के लेवल को भी  पार कर चुका है। ।  हालाँकि देश में जहां पेट्रोल की कीमत को लेकर बहस ज़ारी है वहीँ  डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने को लेकर भी परेशानी जस की तस बनी हुई है.