गंदगी और नालियों में पीली ईट लगाने पर नाराज़ हुए भाजपा जिला अध्यक्ष

गंदगी और नालियों में पीली ईट लगाने पर नाराज़ हुए भाजपा जिला अध्यक्ष

UP Special News

रामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में  भारतीय जनता पार्टी के जिला  अध्यक्ष अभय गुप्ता काशीराम कॉलोनी गए जहां पर वह गंदगी और नाली निर्माण  में लग रही पीली ईट देख कर भड़क गए और  नाराज़गी जताते हुए  आनन-फानन में  जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता रामपुर जिला अधिकारी आंजनये कुमार सिंह के पास पहुंचे और शिकायत की जिस पर डीएम आंजनये कुमार ने उनकी पूरी बात सुनते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए साथ ही 15 दिन के भीतर समस्या दूर करने का भरोसा भी दिलाया यही नही काशीराम कॉलोनी में ठेकेदार  नालियों का निर्माण पीली ईट से करा रहा है उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

वहीँ भाजपा के जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता आजकल रामपुर क्षेत्र के दौरे पर हैं और लोगों की समस्याओं व दिक्कतों को खुद मौखिक रूप से उनके पास पहुंचकर देख रहे हैं और उस पर कार्रवाई करा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता का कहना है कि रामपुर काशीराम कॉलोनी में गंदगी का अंबार है लोगों को बैठने के लिए पार्क में कोई जगह नहीं है खेलने के लिए बच्चों को कोई जगह नहीं है पास में भी गंदगी भरी हुई है यही नहीं काशीराम कॉलोनी में नाली निर्माण में पूरी  तरह पुरानी ईट लगाई जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही रामपुर में तारामंडल के पास भी गंदगी का अंबार भरा हुआ है वह कूड़ा घर बना रखा है और पानी की  व्यवस्था नहीं है नलकूप खराब पड़े हैं उसको भी डीएम साहब से ठीक कराने की बात कही गई है।