गोरखपुर पहुंची, शतरंज ओलंपियाड टार्च रिले

UP Special News खेल जगत

गोरखपुर (जनमत ) :- अखिल भारतीय शतरंज महासंघ प्रथम शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंची. यहां पर भव्‍य समारोह के बीच मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस स्‍वागत किया. ग्रैंड मास्टर तेजस बागड़े, ग्रैंड मास्टर जी. गोपालन, ग्रैंड मास्टर वन्तिका अग्रवाल और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डा. संजय कपूर टार्च रिले लेकर पहुंचे. यूपी के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारत के लिए गर्व और सम्‍मान का विषय है कि इस बार चेस ओलम्पियाड भारत के भीतर हो रहा है. आज गोरखपुर में भी इसका आगमन हुआ है. इससे गोरखपुर में शतरंज के खेल के प्रति लोगों की रुचि और प्रसार-प्रचार बढ़ेगा. शतरंज अपने देश का प्राचीन खेल रहा है. उसे भी मान्‍यता को गति प्राप्‍त होगी. इससे भारत की पहचान बढ़ेगी |

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्‍मृति सभागर में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ प्रथम शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले में स्‍वागत हुआ. मुख्‍य अतिथ‍ि यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ये वर्ष भारत का अमृत महोत्‍सव वर्ष है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17 जून को दिल्‍ली के इन्‍द्रप्रस्‍थ स्‍टेडियम में खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए आलंपिक टॉर्च रिले को रवाना किया. ये उत्‍तरखंड से होते हुए यूपी में आई है. देश के 36 राज्‍यों के 75 जनपदों से होते हुए गुजरेगी. 19 जून से 28 जुलाई तक रिले टार्च यूपी के 9 और देश के 75 जिलों में जाएगी. 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया गया है. आल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के अध्‍यक्ष डा. संजय कपूर ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि पहली बार चेस ओलंपियाड भारत में हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आकर ऐसा लग रहा है कि मठ का आशीर्वाद उन्‍हें मिल गया है |

आल इ‍ंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के अध्‍यक्ष डा. संजय कपूर ने कहा कि चेस ओलंपियाड के टॉर्च रिले को भारत पहुंचने में 100 साल लग गए. लेकिन ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि आजादी के 75 वें वर्ष में यूपी के 9 और देश के 75 जिलों में टॉर्च रिले जाएगी. उन्‍होंने कहा कि आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में टॉर्च रिले का भव्‍य स्‍वागत हुआ है. देश के अलग-अलग 75 जिलों में भी इसी तरह का उत्‍साह देखने को मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि देश में शरतंज के खेल को बढ़ावा देने के लिए टॉर्च रिले को प्रमुख शहरों में ले जाया जा रहा है. इससे शतरंज जैसे भारत के प्राचीन खेल को बढ़ावा मिलेगा |

इस अवसर पर विशि‍ष्‍ट अतिथि के रूप में राज्‍यसभा सांसद डा. राधामोहन दास अग्रवाल, पिपराइच विधायक महेन्‍द्र पाल सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, चिल्‍लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा. धर्मेन्‍द्र सिंह, उद्योग-व्‍यापार प्रकोष्‍ठ उत्‍तर प्रदेश सरकार के सदस्‍य पुष्‍पदंज जैन, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्‍नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्‍णा करुणेश, एसएसपी डा. विपिन ताडा उपस्थित रहे |

Reported By- Ajeet Singh 

Published By- Vishal Mishra