प्रतिबंधित दवाओं तथा मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए टास्क फोर्स रखेगी निगरानी

UP Special News

उरई (जनमत):-  जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारको कारडिनेशन सेन्टर(एनसीओआरडी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बिन्दुवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्य दिशा-निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नाकोटिक्स पदार्थो की तस्करी एवं उनके दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में नशीली/प्रतिबंधित दवाओं के दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक, क्षेत्रीय निदेशक, नार्काटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा आपसी सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने यह भी निर्देशित किया कि औषधि की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं को डाक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही बिक्री करने एवं जनपद में स्थित सभी कैमिस्टों को फोन/व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण एवं बिक्री संबंधी सूचना तन्त्र विकसित किया जाये तथा इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज एवं विद्यालयों के पास स्थित कैमिस्ट की दुकानों को नियमित रूप से चैक करने पर एवं इनकी बिक्री पर सघन निगरानी रखी जाये। मदाक पदार्थो की तस्करी, परिवहन, बिक्री, भण्डारण पर नियन्त्रण हेतु एस0जी0एस0टी0, सी0जी0एस0टी0, पुलिस एवं आबकारी विभाग एवं अन्य विभाग जिनके द्वारा प्रवर्तन कार्य किया जाता है, आपसी सम्पर्क, समन्वय कर रोड चेकिंग की जाये।

उन्होने निर्देशित किया कि नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों द्वारा अफीम, भांग, गांजा आदि नशीले पदार्थो की खेती/उत्पादन के संबंध में चर्चा जिला कृषि अधिकारी एवं नार्कोटिक्स विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा चिन्हित करना, अफीम, भांग, गांजा की अवैध खेती करने वाले क्षेत्रों में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की जानकारी व इसके हानिकारक प्रभावों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में संचालित स्कूल, कालेजों में नशा/नार्कोटिक्स पदार्थो दुरूपयोग को रोकने हेतु इनके उपयोग एवं नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों का प्रभावी एवं परिणामपरक आयोजन कराना सुनिश्चित करें। जनपद में नशामुक्ति केन्द्रों का नियमित पर्यवेक्षण व पुर्नवास के संबंध में विचार-विमर्श करना सुनिश्चित करे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) पूनम निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी प्रणवीर सिंह सेंगर, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, आबकारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Reported By:- Sunil Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey