ग्राम पंचायत जाँच करने आई टीम हुई फरार

UP Special News

सीतापुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ अधिकारीयों को चाहे कितने भी निर्देश जारी करे मगर भृष्टाचार कम होने का नाम नही लेरहा है| यहाँ तो दो मंजिल मकान पे बनता है प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास 70 मीटर खण्डजे को 100 मीटर का होता है भुगतान| मामला सीतापुर के ब्लाक पहला के अंतर्गत भेथरा माधव ग्राम पंचायत का है ।जहाँ पर रहने वाले ग्रामीण रामनरेश  करीब 45 दिन पहले जिला अधिकारी  के यहाँ ग्राम व पोस्ट भेथरा माधव के ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्य की जांच करने हेतु शिकायत की थी

जिसकी जिला अधिकारी द्वारा जांच समिति गठित कर जांच कराने हेतु आदेश किया गया था  जांच  अधिकारियों की टीम गठित की गयी जिसमे सहायक निदेशक मतष्य नम्बर 2,अधिशाषी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय द्वारा जांच टीम बनी जो ग्राम पंचायत में जाँच करने आयी पर जैसे ही उन्होंने  मिडिया टीम को देखा तो बिना जांच पूर्ण किये हुए चकमा देकर भाग गए|

जब मिडिया टीम को पता चला कि कंडारा गावँ के सामने सिधौली महमूदाबाद संपर्क मार्ग पर ग्राम अधिकारी विशाल रावत व जांच अधिकारी व ग्राम प्रधान दिनेश यादव मौके पर मिले।जब मिडिया टीम बयान लेने के लिए पहुचे तो वहां के समस्त अधिकारी भाग गए ।ग्राम प्रधान की दबंगई के चलते कोई भी ग्राम वाशी की सुनी नही जा रही है।सबसे बड़ी बात तो यह है ।कि प्रधान दिनेश यादव ने बयान देने से साफ मना कर दिया ।  पीड़ित युवक को न्याय मिलता है या नही।

सबसे बड़ा सवाल तो ये उठता है की जब जिले की जांच टीम की ऐसा स्थिति है टी कैसे ग्राम पंचायत में विकास होगा पूरी ग्राम पंचायत भृष्टाचार में लुप्त हो चुकी है प्रधान मंत्री जो आवास दिए गए है उन लाभार्थियों से 30 से 40 हजार रूपये लिए गए हैऔर दो मंजिल पे आवास बनाया गए है ।जब इस संबध में जिला राज पंचायत अधिकारी से बात करने की कोसिस की गयी तो कहा की अभी इस पर कुछ कह नही सकते है ।जिले के आला अधिकारी मिडिया को बाइट देने से मना कर देते है पूर्णतया अफसर साही चल रही है ।