जमीन की नाप के पहले जमकर चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी… 

UP Special News

कौशाम्बी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में जमीन की नाप के पहले ही दो पक्षों में विवाद हो गया,विवाद मे जमकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चली ,कुल्हाड़ी के वार से एक व्यक्ति की मौत हो गई,मृतक सैनी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था,घटना की सूचना पर एसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के नौढिया की है जहा दो पक्षों में जमीन का कई सालो से विवाद चल रहा था,जिसमे लेखपाल के माध्यम से जमीन की नाप होने वाली थी.

जिसके लिए लेखपाल ने सुबह ही बुला लिया था,वही दूसरा पक्ष नौढिया का ही रहने वाला है,जिसमे से एक पक्ष का मुन्ना पुत्र शिव विनायक (50)सैनी कोतवाली क्षेत्र के रूप नारायण पर गांव का रहने वाला था वह सुबह 7 बजे हीं नौढिया पहुंच गया था।दोनो पक्ष जब आमने सामने हुई तो विवाद शुरू हो गया,विवाद दौरान विपक्षी राम चंद्र पुत्र कुंवारे और उनके साथ कई लोगो ने मुन्ना पर लाठी,डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।हमले में कुल्हाड़ी मुन्ना के सिर पर लगी और वह गिर कर तड़पने लगा,तभी हमलावर फरार हो गए ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा जहा रास्ते में ही मुन्ना की मौत हो गई।

घटना की जांच करने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और संबंधित को विधिक कार्यवाई का आदेश दिया।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है,जिसमे कुल्हाड़ी लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसे अस्पताल भेजा गया जहा रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।पुलिस जांच कर रही है।जांच और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

REPORT- RAHUL BHATT…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..