जहरीली शराब ने निगल ली तीन की “ज़िन्दगी”…

UP Special News

प्रतापगढ़ :- प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में जहरीली शराब पीने से  तीन लोगों की मौत हो गई।  मंगलवार की शाम इन तीन ने एक  शराब की दुकान से खरीदकर पी थी, जिसके बाद रात में इनकी हालत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन इन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।तीन लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। वहीं लगातार दुकानों पर भी दबिश दी जा रही है। इससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है। मिलावटी शराब पीने से मौत की बात प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है वहीं मौके के लिए डीएम डॉ नितिन बंसल और एसपी  आकाश तोमर भी रवाना हो गए हैं। इस  जहरीली शराब कांड में जो लोग जान गवाए हो उनमें से एक कटारिया गांव के पिता पुत्र और मामा बताया जा रहा है।

अभी तक प्रतापगढ़ में बात की जाए पिछले कुछ दिनों से तो एक दर्जन के आसपास लोगों की अवैध जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी हैं। उसके बाद भी प्रतापगढ़ जिला प्रशासन अवैध जहरीली शराब बेचने वालों पर मेहरबान क्यों हैं । आखिर लगातार प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का तांडव जारी है। वही एडिशनल एसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी का कहना है कि कल देर शाम मिलावटी शराब पीने से पिता पुत्र और मामा की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इनके परिजन बीमारी से मुक्त होना बता रहे हैं। जाट से जो प्रथम दृष्टि से मामला आ रहा है वह शराब पीने से ही इनकी मौत हुई है। और विधिक कार्रवाई की जा रही है और अवैध शराब ठिकानों पर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है और वही अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… 

REPORT- VIKAS GUPTA, PRATAPGARH.