गरीबों के मुंह से “जिम्मेदार” छीन रहें “निवाला”…

Exclusive News UP Special News

देवरिया (जनमत) :- जहाँ एक तरफ सरकार गरीबों के विकास के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर योजनाओं में पत्रों को लाभ दिए जाने का दावा करती है तो दूसरी तरफ सरकार के अधिकारी ही गरीबो को उनका हक दिलाने के लिए संवेंदंशील नहीं हैं जिसके चलते सरकार की योजनाओ का पूरा लाभ पत्रों को नहीं मिल पाता  है और भ्रस्ताचारी अपनी जेबे भरतें हैं…. इसी कड़ी में देवरिया जनपद के बैकुंठपुर गांव में  गरीबो का राशन गाँव के ही कोटेदार डकार जा रहे है और पत्रों को राशन का एक भी दाना नहीं मिल पा रहा है . आपको बता दे कि बैकुंठपुर गांव में कोटेदार की मनमानी से परेशान होकर सैकड़ो कार्ड धारक जिलाकार्यालय पहुचे और  कोटेदार के द्वारा पिछले चार माह से राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की गयी  है.

वहीँ ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा हर बार बहाना बनाकर ग्रामीणों का राशन हड़प लिया जाता है जिसके चलते मजबूरी में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जिला अधिकारी ने बैकुंठपुर के सरकारी गल्ले कि दुकान पर तत्काल जांच के आदेश दे दियें हैं. फिलहाल कार्यवाही किये जाने की बात तो कही जा रही है, लेकिन ऐसे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही ज़रूर  होनी चाहिए जो जनता के पैसे पर अपना एकाधिकार समझते हैं और गरीबों के मुह से निवाला छीनने का काम करते हैं.

Posted By :- Ankush Pal