जिलाधिकारी की अनोखी पहल से …मासूमो के सपनो को लगे “पंख”….

UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर एक स्कूली बच्चों को 1 दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया । वहीँ इस दौरान बच्चे ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जनसुनवाई भी की। वहीँ इस दौरान मौजूदा जिलाधिकारी भी मौजूद रहें. दरअसल इंद्र विक्रम सिंह अपने कार्यालय में बैठे थे । तभी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे पॉलिथीन फ्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी को इनवाइट करने आए थे। इसी बीच जिलाधिकारी  ने बच्चों से यह पूछा कि वह क्या बनना चाहते हैं और कुछ बच्चों ने आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की ।

बच्चों का उत्साहवर्धन और उनके अंदर कुछ बेहतर करने की भावना पैदा करने के लिए डीएम ने स्कूल के 3 बच्चों को अलग-अलग वक्त देकर उन्हें सांकेतिक डीएम बना दिया । सांकेतिक डीएम बनकर बच्चे डीएम की कुर्सी पर बैठे और बाकायदा जनसुनवाई की इस दौरान जिलाधिकारी भी मौजूद रहें. वहीँ मौजूदा जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों में कुछ बेहतर करने का मुकाम हासिल करने की भावना पैदा करने के लिए ऐसा किया है । इस तरह से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और उनके अंदर कुछ अलग करने की भावना पैदा होती है। फिलहाल जिलाधिकारी की इस पहल से बच्चे बेहद खुश नजर आए और इस पहल की सराहना भी की जा रही है.

Posted By :- Ankush Pal