टीचर से हुआ प्यार, पिता से आजिज युवती ने रच दी खुद के मौत की साजिश

CRIME UP Special News

गोरखपुर (जनमत): आगरा के शिक्षक के प्‍यार में पागल युवती ने पिता के तानों से आजिज आकर खुद के मौत की साजिश रच दी| उसने वाट्सएप पर पिता को अपनी रक्‍तरंजित आंख, हाथ और मुंह पर पट्टी बंधी फोटो भेजी और बेटी के अपहरण के बाद हत्‍या कर बदला लेने का मैसेज खुद के मोबाइल से पिता को वाट्सएप कर प्रेमी के साथ फरार हो गई|

जी हां, कहानी आपको फिल्‍मी लगेगी, लेकिन पूरी तरह सच है| चौरीचौरा थाना में सीओ चौरीचौरा ने चार दिन पहले हुई इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया|  युवती और उसके आगरा के रहने वाले टीचर प्रेमी के प्‍यार की कहानी जिसने भी सुनी वो हैरत में पड़ गया| काजल ने स्‍वीकार किया उससे बहुत बड़ी गलती हुई है| उसने पिता की ताने से तंग आकर ये साजिश की थी| उसके टीचर प्रेमी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि सिंगिंग एप के माध्‍यम से दोनों संपर्क में आए| 15 दिन पहले उन्‍होंने ये प्‍लान बनाया था| उसने बताया कि सारी साजिश उसकी प्रेमिका काजल ने रची थी|

जंगल में गिलिसरीन और कलर मिलाकर फोटो खींचने के बाद उसके पिता को भेजी थी| सीओ  ने बताया कि 10 सितंबर को चौरीचौरा के बालबुजुर्ग ओमनगर के रहने वाले शिक्षक अनिल कुमार पाण्‍डेय की 23 साल की पुत्री काजल पाण्‍डेय ऑफिस जाने की बात कहकर सुबह 9 बजे घर से निकली थी| उन्‍होंने बताया कि जब पिता अनिल कुमार पाण्‍डेय ने उससे पूछा कि आज तो मुहर्रम की छुट्टी होगी, तो उसने कहा कि उसका ऑफिस खुला है| वो वहां का माहौल उसे ठीक नहीं लग रहा है| इसलिए हिसाब कराकर लौट आएगी| उसके बाद उसके पिता के वाट्सएप पर पौने ग्‍यारह बजे उसके मोबाइल से रक्‍तरंजित फोटो और अनिल से बदला लेने के लिए उसके अपहरण के बाद हत्‍या का मैसेज भेजा गया| देर शाम अनिल ने जब मैसेज और फोटो देखा, तो उनके होश उड़ गए|

उन्‍होंने घटना में बेटी के अपहरण की तहरीर चौरीचौरा पुलिस को दी| पुलिस ने आनन-फानन में आईपीसी की धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की  पुलिस ने इस मामले में युवती के ऑफिस के दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया| सीओ ने बताया कि युवत‍ी ने अपने फुफेरे भाई से संपर्क किया, तो उसके आधार पर पुलिस को उसकी लोकेशन फिरोजाबाद में मिली| पुलिस ने रविवार को उसे प्रेमी टीचर आगरा के खंदौली इलाके के पलटू की प्‍यायू के रहने वाले 24 साल के हरिमोहन शर्मा के साथ गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया| सीओ के मुताबिक युवती के प्‍लान के बाद गिलिसरीन में कलर मिलाकर गोरखपुर के कुसम्‍ही जंगल में कहानी रचकर फोटो खींचने के बाद दोनों ने सिम वहीं पर तोड़कर फरार हो गए थे| इसके बाद दोनों ने एक मेगामार्ट में जाकर खरीदारी की और फरार हो गए| दोनों आरोपियों के खिलाफ खुद के अपहरण की साजिश रचने और फोटो को सोशल मीडिया के माध्‍यम से वायरल करने के मामले में आईपीसी की धारा 193, 419, 468, 34 और 66 डी आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्‍यायालय में पेश किया| जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया|