ठण्ड के कहर से जन जीवन हुआ “बेहाल”…

UP Special News

मुज़फ्फरनगर (जनमत न्यूज़):- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से  हो रही भीषण सर्दी  के चलते जहां लोगों का जीना मुहाल हुआ है   वही प्रदेश के कई जिलो में भी  कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.  जिसके चलते  भीषण  ठण्ड  देखने को मिल रही है  कड़ाके की सर्दी के बीच जहां लोग अलाव जलाकर  सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं वही  कोहरे ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसकी वजह से एक बार फिर  हाईवे पर वाहनों की  गति थम गई और   कोहरे के कारण  चंद मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो गया है. वहीँ  मौसम विभाग के अनुसार  अभी जल्द कोहरे से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नज़र नहीं आ रहें हैं. गलन से भरी ठंड मे पिछले चार दिनों में करीब 228 लोगों अपनी जान गवां चुकें हैं.

फिलहाल अभी ठण्ड से जल्द राहत मिलने के आसार नज़र नाहीं आ रहें हैं.  इस दौरान बर्फीली हवाओं ने ठण्ड का कहर और बढ़ा दिया है. वहीँ मुजफ्फरनगर की अगर बात करे तो यहां मौसम विभाग द्वारा ताज़ा तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीँ प्रदेश के अन्य जिलो में भी ठण्ड के चलते जन जीवन बेहाल हो गया है.

Posted By :- Ankush Pal