डीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण,किसानों को क्रय केंद्रों पर न हो परेशानी

डीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण,किसानों को क्रय केंद्रों पर न हो परेशानी

UP Special News

उरई (जनमत ) :- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नवीन गल्ला मंडी परिसर में गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ केंद्रों पर मौजूद किसानों से जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं विक्रय करने हेतु आने वाले किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ  सुनिश्चित कराई जाएँ ।

किसानों का पंजीकरण कराए जाने के संबंध में भी सुविधाएं उपलब्ध कराकर सहयोग किया जाए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध रहे केंद्रों पर गेहूं खरीद हेतु लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटों के द्वारा सही प्रकार से बजन किए जाने का जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सत्यापन किया गया।

उन्होंने निर्देशित किया कि क्रय केंद्र पर गेहूं क्रय से संबंधित सभी अभिलेख पूर्ण रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। क्रय केंद्रों पर तैनात कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें ताकि किसानों की उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra