दिव्यांग ने पैरों से लिख दी हौसले की “इबारत”…

UP Special News

बुलंदशहर(जनमत) :- मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, यूपी के बुलंदशहर में एक दिव्यांग ने अपने हौसले के बल पर  पैरों से परीक्षा लिखकर  अपने जूनून से लोगो को हैरान कर दिया. इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक की ओर से दिव्यांग को परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त समय भी प्रदान किया गया.

आपको बता दे कि जिले के जहाँगीराबाद स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में कक्षा 10 की परीक्षा के दौरान एक दिव्यांग छात्र ने पैरों की उंगलियों से अपनी परीक्षा दी. दरअसल  दिव्यांग के दोनों हाथ बचपन से ही खराब हैं और बिना हाथों के बोर्ड परीक्षा देना नामुमुकिन हैं, लेकिन इसके बावजूद छात्र ने न सिर्फ बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी की बल्कि अपने पैरों के बल पर परीक्षा भी दी. छात्र का यह हौसला न सिर्फ कालेज में बल्कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर केंद्र प्रभारी ने बताया की दिव्यांग छात्र के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गयी है जिससे की परीक्षा के दौरान उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, छात्र के हौसले की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.

**Posted By:- Ankush Pal**

.Correspondent, Janmat News.