भारत ने अमेरिका के साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है। इस दौरान ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार सौदा अभी नहीं होगा। उन्होंने कहा, हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन अभी नहीं, मैं इस बड़े सौदे को बाद के लिए बचा रहा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या वह भारत दौरे से पहले व्यापार पर कोई समझौता करेंगे, तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता तो होगा, हम यह जरूर करेंगे। लेकिन पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं यह अभी कहना जल्दबाजी होगा, फिलहाल इतना तो तय है कि हम भारत की ज़रूरतों को अच्छी तरह समझते है और हमारे पुराने रिश्ते भी रहें हैं।

हालाँकि इस बीच उन्होंने कहा कि हमारे साथ भारत ने बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है। यह यात्रा हमारे लिए बेहद यादगार रहेगी और दोनों देशो के बीच रिश्तो में गर्माहट लाने का काम करेगी.

Posted By:-Ankush Pal 

Correspondent,Janmat News.