पुलिस की अनोखी पहल से जुड़ रहे आम लोग…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों पुलिस के कई असंवेदनशील चेहरे सामने आए हैं। आम लोग भी अब पुलिस के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने में हिचकने लगे हैं लेकिन इन सबके बीच गोरखपुर पुलिस कुछ ऐसा कर रही है जिससे लोग पुलिस के मानवीय चेहरे से रूबरू हो रहे हैं। गोरखपुर के धर्मशाला पुलिस चौकी पर पुलिस वालों ने आम लोगों के सहयोग से गरीबों यतीमों और लाचार लोगों के लिए मानवता की मुहिम चलाई है और “हम हैं ना” मुहिम के अंतर्गत हर सप्ताह 2000 लोगों के लिये फ्री भोजन की सुविधा शुरू की गयी है।

अब इस मुहीम के द्वारा गरीबों के लिये एक दिन भोजन की भी व्यवस्था शुरू की गयी  … वहीँ इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे गोरखपुर के एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर और उनके सहयोगियों की खुलकर तारीफ की और हम हैं ना के इस मुहिम को पुलिस का एक मानवीय चेहरा बताया है। एसएसपी ने बताया कि जिस तरह से लोग स्वयं पुलिस वालों की इस मुहिम से जुड़ कर अपना सहयोग दे रहे हैं  यह साबित करता है कि गोरखपुर में लोग पुलिस विभाग के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस के इस दोस्ताना रवैये को देख अब लोग खुद ही इनसे जुड़ रहे हैं.