पुलिस की कार्यवाही में जमकर हुई महिलाओं की “पिटाई”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील के मठिया गाँव में सार्वजनिक जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया ……. जिसका अनुपालन कराने में पुलिस और प्रशानिक टीम पर एकतरफा कार्यवाई  किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीँ ग्रामीणों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश की आड़ में कप्तानगंज थाने की पुलिस ….एक विशेष व्यक्ति से मोटी रकम लेकर उसके लिए व्यक्तिगत रास्ता बनवा रही है……. ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक जमीन से सभी लोग अतिक्रमण हटा चुके हैं….. लेकिन गाँव के ही एक दबंग व्यक्ति के प्रभाव में आकर पुलिस ग्रामीणों के साथ ज्यादती कर रहि है……

हालांकी बताया जा रहा है कि पुलिस और  राजस्व विभाग की टीम जब एक विशेष व्यक्ति के लिए जेसीबी से रास्ते को खाली कराने लगी तो ग्रामीण उग्र हो गए और जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर प्रशासनिक टीम को ही घेर लिया…… वहीँ मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया….. और ग्रामीणों के घरो में घुस कर महिलाओं , बच्चो यहाँ तक  राहगीरों को  भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. वहीँ इस दौरान पुलिस पर घरो में घुस कर तोड़ – फोड़ करने का भी आरोप लगाया जा रह है… पुलिस कि इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाई में गाँव के दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे है….. वहीँ इस कार्यवाही के बाद क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुच गएँ और धरने पर बैठ गएँ. हालाँकि प्रशासन के द्वारा काफी मान मनौवल के बाद किसी तरह पूरे मामला को शांत कराया गया….. वहीँ अभी भी स्थानीय ग्रामीण और विधायक दोषी पुलिस कर्मियों और राजस्वकर्मियों पर कार्यवाई की मांग कर रहें हैं.