दलित छात्रा को पूर्व प्रधान ने ड्रेस को लेकर जड़ा “थप्पड़”…

UP Special News

जनमत (भदोही) :- उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के एक सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा के साथ पूर्व ग्राम प्रधान ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है आरोप है कि बगैर ड्रेस के स्कूल पहुंची दलित छात्रा को थप्पड़ मारकर विद्यालय से पूर्व ग्राम प्रधान ने भगा दिया । पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी जांच के निर्देश दिए है।

पूरा मामला जनपद भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहा कक्षा आठ की छात्रा बगैर ड्रेस के स्कूल पहुंची थी आरोप है कि गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज दुबे स्कूल पहुंचे और उन्होंने छात्रा से बगैर ड्रेस विद्यालय आने का कारण पूछा छात्रा ने कहा कि उनके पिता जल्द ही ड्रेस खरीद लेंगे। जिसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए छात्रा को थप्पड़ मार दिया और स्कूल से भगा दिया । विद्यालय परिसर के अंदर छात्रा से मारपीट के मामले में जहां छात्रा की मां ने चौरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है वहीं इस प्रकरण में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा स्कूल में छात्रा को मारने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने भी जांच के निर्देश दिए हैं ।

Reported By- Anand Tiwari

Posted By – Ambuj Mishra