प्रेमी को मिली प्यार की खौफनाक सज़ा …

CRIME UP Special News

 

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी सरकार  बनते ही प्रदेश को मात्र 100 दिनों में  गड्ढ़ा मुक्त करने का जो दावा किया गया था।  वो हवा हवाई  साबित  हुआ है । पहले सरकार ने जून 2018 तक प्रदेश को गड़ढा मुक्त करने का वादा किया था। जो धरा का धरा रह गया। महीने  बीते साल बीता लेकिन कोई बदलाव नही आया । इसी को लेकर मुख्य सचिव ने सभी विभागों की सड़क निर्माण प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें पंचायती राज,ग्राम्य विकास,आवास एवं शहरी नियोजन,सिंचाई औद्योगिक विकास सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल हुये।

यह भी पढ़े-प्रदेश सरकार ने कुछ विभागों को छोड़कर सरकारी भर्ती पर लगाई रोक…

बैठक में जिन सड़को में गड़डे पढ़ गये है उन्हे 15 अक्टूबर, जो सड़के बननी है उन्हे 30 नंबबर और सड़क निर्माण जो रूक गया है उसे 31 दिसबंर तक पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं. हालाँकि यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की इन निर्देशों का कितना पालन होता है , या फिर स्थिती जस की तस बनी रहेगी.