फर्जी डॉक्टर ने कर डाले हजारों ऑपरेशन!

CRIME UP Special News

सहारनपुर  (जनमत) :- कई वर्षों तक स्वास्थ्य विभाग में संविदा चिकित्सक की नौकरी करने वाले और नर्सिंग होम संचालक फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने धर दबोचा. वहीँ जानकारी मिली है की आरोपी  ने कर्नाटक के एक चिकित्सक की डिग्री को स्कैन करके अपना फोटो लगाकर और नाम बदलकर फर्जीवाड़े से स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी हासिल कर ली थी और करीब 10 साल से देवबंद में नर्सिंग होम भी चलाता रहा। इसी दौरान उसने कई लोगो के ऑपरेशन को भी अंजाम दे दिया. एमबीबीएस की फर्जी डिग्री के आधार पर वो ऐसा करने में सफल हुआ.

उसके खिलाफ रविवार को देवबंद के मंगलौर रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर रवि प्रकाश खुराना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  बताया जा रहा है कि आरोपी वायुसेना से सार्जेंट पद से रिटायर है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी राजेश शर्मा उर्फ ओमपाल शर्मा को सोमवार सुबह देवबंद में तल्हेड़ी चुंगी से गिरफ्तार किया। वर्तमान में मकबरा रोड देवबंद में रहता है, जबकि मूल रूप से मोहल्ला पट्टीधर घनघोशिया, छपरौली बागपत निवासी है। हालाँकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Posted By :- Ankush Pal