महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस की बढ़ी मुश्किले…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चूका है वहीँ दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किले भी बढती नज़र आ रहीं हैं. विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ 2014 के चुनावी हलफनामे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने के लिए मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। वहीँ अब इस मामले में देवेन्द्र फडणवीस की मुश्किले बढती नज़र आ रहीं हैं.

वहीँ इस मामले में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने सतीश यूकी की याचिका पर यह आदेश दिया। वहीँ न्यायालय ने इस मामले में 23 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि फड़णवीस द्वारा 2014 में चुनाव के समय हलफनामे में दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं देने की ‘भूल चूक’ के बारे में निचली अदालत निर्णय ले सकती है। वकील सतीश यूकी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान अपने नामांकन दाखिल करते समय जानकारियां छिपाई थीं।   यूकी ने दलील दी थी कि ऐसा करके फडणवीस ने जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125ए का उल्लंघन किया है।

Posted By :- Ankush Pal