बाजारों में साफ-सफाई से दुकानदारों की बढ़ेगी आय,होगा लाभ-जिलाधिकारी गौरांग राठी 

बाजारों में साफ-सफाई से दुकानदारों की बढ़ेगी आय,होगा लाभ-जिलाधिकारी गौरांग राठी 

UP Special News

भदोही (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में डीएम व एडीएम ने झाडू लगाकर ‘‘ग्रामीण बाजार सफाई महाअभियान’’ का शुभारम्भ किया |ग्रामीण बाजारों में सफाई को लेकर जिलाधिकारी के नवीन पहल का शुभारम्भ हुआ |जंगीगंज,औराई,सर्रोई,मोढ बाजार,केशवपुर सरपतहा जोरई,दुर्गागंज बाजारों में मा. जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा “ग्रामीण बाजार सफाई महाअभियान’’ का शुभारम्भ हुआ |दुकानदार सुरेश अहिर ने सफाई निमित स्वेच्छा से यूजर चार्ज देकर अन्य दुकानदारों को प्रेरित किया |

भदोही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पेज-2 अन्तर्गत ठोस द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन योजना में जिलाधिकारी की नवीन पहल ‘‘ग्रामीण बाजार सफाई महाअभियान’’ के अन्तर्गत बाजार केशवपुर सरपतहॉ जोरई में जिलाधिकारी गौरांग राठी व अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र द्वारा झाड़ू लगाकर शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर स्थानीय दुकानदार श्री परमहंस टी स्टॉल एवं जनरल स्टोर सुरेश अहिर ने सफाई कर्मचारियों के पारिश्रमिक हेतु स्वेच्छा से 100 रूपये का यूजर चार्ज कलेक्शन दिया।

इसी तरह “ग्रामीण बाजार सफाई महाअभियान” का शुभांरभ सुरियावा के मोढ बाजार नरोत्तमपुर में मा.जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वारा, औराई बाजार में ब्लाक प्रमुख बृजमोहन मिश्र द्वारा, विकास खंड डीघ के जंगीगंज बाजार में मनोज मिश्रा व अजय शुक्ला द्वारा, विकास खंड भदोही के सरोई में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा, विकास खंड अभोली के दुर्गागंज बाजार में खंड विकास अधिकारी अभोली द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के प्रमुख 6 बाजारों- जंगीगंज, औराई, सर्रोई , मोढ बाजार नरोत्तमपुर , केशवपुर सरपतहा जोरई, दुर्गागंज बाजार में दुकानदारों व खरीददारों के हितों के दृष्टिगत बाजारों में प्रतिदिन साफ-सफाई हेतु स्वेच्छा से मासिक यूजर चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को साफ-सफाई का महत्व बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि साफ-सफाई के स्वच्छ वातावरण को कस्टमर पसन्द करते है। जिससे दुकानदारों की बिक्री बढ़ेगी व लाभ होगा।जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारी श्यामधर व दिनेश से कुशल छेम पूछते हुए उनके पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की |

Reported By :- Anand Tiwari

Published By :- Vishal Mishra