बिजली विभाग की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

UP Special News

सिद्धार्थनगर(जनमत). उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मृत्यु हो गई । बिजली विभाग की लापरवाही  का आलम ये था कि मौत के घंटो बाद भी मृतक का शव पोल से चिपक रहा। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के विरुद्ध कार्रवाई करने और मृतक के घरवालों को मुआवजा देने की बात कही है। सोमवार को कमलेश यादव नामक प्राइवेट लाइनमैन की बिजली के तार से चिपक कर उस वक्त मौत हो गई जब वह 11 हज़ार की लाइन पर काम कर रहा था। घटना जिला के जोगिया ब्लाक के नगरा गांव की है कमलेश यादव इसी गांव का निवासी था और बिजली विभाग के लोगों के कहने पर वह लोकल फाल्ट ठीक कर देता था ।

सोमवार को  भी वह बिजली विभाग के लाइनमैन के कहने पर 11 हज़ार के बिजली के पोल पर चढ़ गया तभी लाइट आ गई ,वह वहीं पर चिपक कर झुलस गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अपर जिलाधिकारी ने इस दर्दनाक घटना को बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए विभाग के खिलाफ कार्रवाई की बात कही और और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। वही मृतक के घर वालो का रो- रो कर बुरा हाल है|