बिना टिकट के पकड़े गए “कानून के रक्षक”......

बिना टिकट के पकड़े गए “कानून के रक्षक”

UP Special News

लखनऊ(जनमत): रेलवे प्रशासन यात्रियो की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है| लखनऊ शुक्रवार को लखनऊ के अलग-अगल रेलखंडो पर बिना किसी को भनक लगने उत्तर रेलवे के सीनियर डी.सी.एम जगतोष शुक्ला ने अचानक चेकिंग करने पहुचें और बेटिकट यात्रियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलवाया|

अभियान का नेतृत्व एसीएम एस.एस यादव ने किया उन्होंने चेकिंग के दौरान करीब 449 बेटिकट यात्रियो की पकड़ा और उनसे लगभग 95 हजार रूपये अर्थदंड वसूल किया गया| रेलवे के मुताबिक एसीएम एस. एस यादव ने सियालदह, अवध असम, गोरखधाम, दून एक्सप्रेस, राप्ती सागर,व मेमू ट्रेनों सहित कई सारी ट्रेनों मै  बेटिकट यात्रियो की धरपकड़ की| वही इस चेकिंग मै एसीएम एस. एस यादव ने कई सारे पुलिस वालो जो बिना टिकट ट्रेन मै यात्रा कर रहे थे उन्हें भी पकड़ा और साथ ही साथ दैनिक यात्रियो को भी बिना टिकट पकड़ा|

चेकिंग के दौरान सीनियर डी.सी.एम जगतोष शुक्ला और एसीएम एस.एस यादव को बहुत सारी कमिया मिली| एसीएम एस.एस यादव जहाँ अपने कार्य को लेकर बेहद संवेदनशील रहेतें हैं वहीँ समय समय पर रेलवे से जुड़ी सुविधओं और परेशानियों को दूर करने के लिए औचक निरीक्षण भी करते रहेंते हैं और यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंतें हैं| वहीँ इनके कार्यों के देखतें हुए इन्हें कई बार सराहा भी गया है|

अमिताभ चौबे

chaubeyamitabh0@gmail.com