बिना टिकट यात्रा करते पकडे गए कई यात्री…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक के दिशा निर्देश पर एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक स्वदेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व सहायक वाणिज्य प्रबन्धक-। एम.पी.सिंह के नेतृत्व में चल रहें टिकट परीक्षकों एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों द्वारा लखनऊ जं0 को आधार बनाकर चलाए गए चक्रव्यूह टिकट  जांच अभियान चलाया गया.

इस अभियान के अन्तर्गत स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों की जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए चार दर्जन एम.एस.टी. धारकों एवं 06 पुलिसकर्मियों समेत कुल 1675 व्यक्तियों से लगभग रू0 750000 (रू0 सात लाख पचास हजार) का रेल राजस्व वसूला गया । इस अभियान के दौरान रेल यात्रियों को रेलवे परिसर को साफ सुथरा रखने व रेलवे नियमों के पालन करने हेतु भी समझाया गया।