बीएड –टीईटी अभ्यर्थियों के दल ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात ….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ में बी एड टीईटी अभ्यर्थी 2011 का एक पांच सदस्यीय दल ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी नियुक्ति को लेकर वार्ता की….. बीएड टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की वजह से सीएम  योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के नेतृत्व में टीम का गठन किया था और उसकी रिपोर्ट अब मुख्यमंत्री को सौंपी जा चुकी है रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने भी अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया था वार्ता के दौरान सी एम ने रिपोर्ट के अनुसार उनकी नियुक्ति परीक्षा देने के बाद ही हो सकेगी की जानकारी दी क्योंकि नियुक्ति को लेकर सारे नियमों में बदलाव किया जा चुका है.

यह भी पढ़े-तेंदुए ने ढाई साल की बच्ची पर किया दूसरा हमला….

 अब उनका समायोजन किसी भी तरह नहीं किया जा सकता है अभ्यर्थियों द्वारा उम्र में राहत दिए जाने का हवाला दिया है इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमल किए जाने की बात कही है वार्ता के बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है उनका साफ तौर से यही कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादाखिलाफी की है उनके द्वारा किए गए वायदे पूरे नहीं किए जा रहे हैं चुनाव पर उनका उचित सबक सिखाया जाएगा।