बेमौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

UP Special News

फतेहपुर(जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले में बेमौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना हुसैनगज थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव की है। जहाँ 70 वर्षीय किसान रामनाथ पासवान खेत की मेढ़ बांध रहा था तभी बारिश होने लगी। जिसके बाद किसान पास के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। परिजन जीवित होने की आशंका पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 वर्षीय किसान रामनाथ पासवान की मौत हो गई है। किसान की मौत के बाद राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किया गया है। मृतक किसान के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

Reported By:- Bheem Shankar

Posted By:- Amitabh Chaubey