भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जे को लेकर मचाया “तांडव”…

UP Special News

प्रतापगढ़  (जनमत) :- प्रतापगढ़ में दबंग भूमाफियाओं में जमीन पर कब्जे को लेकर जंग, पथराव के बीच असलहों का प्रदर्शन। इस बीच पहुची पुलिस की टीम से भिड़ गए माफिया, कार्यवाई में बाधक बन असलहा बाबू। कलेक्ट्रेट में तैनात असलहा बाबू समेत सात नामजद व दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पांच दबंगों को किया गया गिरफ्तार। सरकारी कर्मचारी भी बने हैं जिले में भूमाफिया, इसी इलाके में भूमाफियाओं के गैंगवार में हो चुकी है हत्या। नगर कोतवाली के चांदमारी की घटना।प्रतापगढ़ में भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द है कि पुलिस कर्मियों व कानून को ठेंगे पर रखते हैं, क्योंकि इन्हें सफेदपोशों के साथ ही राजस्वकर्मियों व पुलिस का संरक्षण प्राप्त होता है। ताजा मामला नगर कोतवाली के चांदमारी का है जहां एक जमीन पर कब्जे को लेकर भूमाफियाओं के दो गुटों में टकराव हो गया, माहौल इतना गर्म था कि असलहों से लैस दबंग पुलिस के पहुचने पर भी शांत नहीं हुए उल्टा पुलिस को ही भिड़ गए और धमकी देंने लगे। पुलिस के सामने ही पहले पथराव हुआ और बाद असलहे तन गए जिसके बाद असलहे समेत पांच लोगों की पुलिस ने हिरासत में ले लिया, तो ब्रेजा कार समेत एक राइफल धारी भागने में सफल रहा।

इसी के साथ ही हिरासत में लिए गए दबंगों को लेकर पुलिस बल कोतवाली पहुचा जहां सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज धनन्जय रॉय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, चौकी इंचार्ज ने तहरीर में भूमाफियाओं के मददगार कलेक्ट्रेट में तैनात असलहा बाबू शक्ति सिंह पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि नगर कोतवाली के चांदमारी में जमीन के विवाद में असलहों से लैस दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुची, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमे से पांच को गिरफ्तार किया गया है, दस लोगों की तलाश जारी है। इनके पास से लाइसेंसी असलहे भी बरामद हुए है जिसके निरस्तीकरण की कार्यवाही हो रही है।

REPORT- VIKAS GUTPA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..