चार बहनों का एकलौता भाई बना “बहन”….

चार बहनों का एकलौता भाई बना “बहन”….

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत):- सेक्स चेंज यानी लिंग परिवर्तन भले ही अब भी बहस का मुद्दा बन गया हो विज्ञान की मदद से आज लिंग परिवर्तन कराना बहुत ही आसान और छोटी बात हो चुकी है| अगर कोई लड़का से लड़की बनना चाहे या लड़की से लड़का बनना चाहे तो यह बहुत ही आसान है जिसे आसानी से किया जा सकता है| ताजा मामला पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय का है| चार बहनों का  इकलौता भाई लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय में तकनीकी ग्रेड 1 पर नौकरी  करने वाले राजेश पांडेय ने शादी के बाद तलाक लेकर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया है|

                                                                                          (राजेश पांडेय)

राजेश पांडेय इज्जनगर  मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तकनीकी ग्रेड वन पद पर नियुक्त है। पहली बार ऐसा हुआ है कि लिंग परिवर्तन के आधार पर पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत राजेश कुमार पांडेय अब सोनिया पांडेय के रूप में कार्य करेंगी।  हालांकि इसके पहले रेलवे यह मानने को तैयार ही नहीं था। सोनिया ने महिला होने के अधिकार की लड़ाई करीब 26 महीने तक लड़ी। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने 4 मार्च को रेलवे के अभिलेखों में लिंग व नाम परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया। आप को बता दे कि वर्ष 2017 में राजेश ने ऑपरेशन करा के अपना सेक्स चेंज करवा लिया था|

                                                                           (राजेश पांडेय  से बनी सोनिया पांडेय)

जब उन के परिवार वालो को ये बात पता चली तो उन लोगो ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन उन के कार्यालय  (नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे) को इसे मानने में परेशानी हो रही थी पर राजेश ने 3 वर्ष की लंबी लड़ाई लड़ी जिस का नतीजा ये निकला कि आखिरकार  रेलवे ने भी मान लिया है कि वो अब एक पुरुष नहीं, बल्कि महिला हैं| मुख्य कारखाना प्रबंधक (कार्मिक) ने 4 मार्च को रेलवे के रिकॉर्ड्स में लिंग व नाम परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने अपने आदेश में कहा है कि लिंग परिवर्तन कराने वाले राजेश कुमार पांडेय को मुख्य कार्मिक अधिकारी के निर्देश पर 2 अगस्त एवं 10 अगस्त 2019 को मेडिकल जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  इज्जतनगर भेजा गया।

जहा पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने 6 सितंबर 2019 को पुरुष से महिला के रूप में सर्जरी से लिंग परिवर्तन की पुष्टि की। जिस के बाद राजेश पांडेय के आवेदन और मेडिकल जांच के आधार पर उनका नाम सोनिया पांडेय करने का निर्णय लिया गया है। उनके रेल सेवा अभिलेखों, मेडिकल कार्ड, परिचय पत्र आदि रिकॉर्ड्स में  उन का नाम बदल दिया गया है। वही राजेश पांडेय अपनी 4 बहने में अकेला भाई है। राजेश पांडेय ने अपनी पत्नी को मन में आ रहे ख्याल के बारे में बताया| जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया|

Posted By:-Amitabh Chaubey