मंदिर-मंदिर भक्तो की पुकार… शिव जी करेंगे बेडा पार….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ में सावन के सोमवार के चलते जहाँ शिव मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है. वहीँ  राजधानी के मनकामेश्वर मंदिर में भगवन शिव की पूजा करने वाले भक्तो को भोले बाबा कभी भी निराश नहीं करते. यह मंदिर गोमती नदी के तट पर बना हुआ है . वहीँ इस मंदिर की महंत दिव्यागिरी ने     बताया की महादेव अपने भक्‍तों की सभी इच्‍छाएं पूरा करते हैं. लखनऊ की जीवन रेखा कहे जाने वाली गोमती नदी के बाएं तट पर शिव-पार्वती का ये मंदिर बन हुआ है . यह मंदिर बहुत  प्रशिद्ध है. गोमती नदी के किनारे बसा यह मंदिर रामायणकाल का बताया जाता है.

यह भी पढ़े-मासूमों के साथ हो रहा था खेल… पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल…

वहीँ सावन के महीने में एक तरफ जहाँ मौसम के ख़राब होने के बाद भी मंदिर में भक्तो की लम्बी भीड़ लग रही है. सुबह चार बजे के करीब से ही मंदिर के बहार भक्तो का ताँता लग्न शुरू हो जाता है. वहीं सावन के दुसरे सोमवार के दिन भक्तो की लम्बी भीड़ मंदिर के बहार देखने को मिली . आपको बता दे मनकामेश्‍वर मंदिर में काले रंग का शिवलिंग है और उस पर चांदी का छत्र विराजमान होने के साथ मंदिर के पूरे फर्श में चांदी के सिक्के लगे हुए हैं. वहीँ इस सावन के महीने में भगवान् शिव की पूजा करने  का अलग ही महत्त्व है.